ब्रेकिंग न्यूज़ : घास काटने निकली दो सहेलियों की लाशें तालाब में मिलीं, गांव में सनसनी — किनारे चप्पल और हंसिया मिलने से बढ़ा रहस्य
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। गांव की दो सहेलियाँ – नीता साहनी (18) पुत्री झिंगुरी साहनी और कहकसा खातून (19) पुत्री अलाउद्दीन – की लाशें तालाब से बरामद हुईं। दोनों की मौत ने न सिर्फ परिजनों, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों सहेलियाँ रविवार दोपहर करीब 12 बजे घास काटने के लिए घर से निकली थीं। जब शाम तक वापस नहीं लौटीं, तो परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश में जुट गए। इस दौरान गांव के बाहर रामपुर बल्डीहा स्थित तालाब के किनारे उनकी चप्पल, हंसिया और बोरी मिली। शक गहराने पर युवकों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की, जहां दोनों के शव पानी में तैरते मिले। ग्रामीण आनन-फानन में शवों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घुघली पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में दहशत और चर्चा
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है—क्या यह साधारण हादसा है या फिर किसी गहरी साज़िश का हिस्सा? दोनों सहेलियों की एक साथ मौत ने मामले को रहस्यमयी बना दिया है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल